Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा: कृष्ण भजन (Tum Hi Mere Krishna Tumhi Mere Kanha)

तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,
हर एक रूप में ध्याऊँ में तुमको,
श्याम भी तुम हो और तुम ही गोपाला ॥
हूँ बेचैन स्वामी क्यूँ हो दूर हम से,
हर पल तुम्हे निहारूँ अपने नयन से,
मुझे तुमने देखा जब भी मेरे कान्हा,
बुझा के हर एक तृष्णा धन्य कर डाला,
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला ॥
BhaktiBharat Lyrics

ग़र तुम जो साथ मेरे हर पल ही जीत हो,
बंधू – सखा हो सब के राधाजी की प्रीत हो,
गुलशन के फूल हो जीवन के बाग़बान,
संग में सदा ही रहना मुरलीधर माधवा,
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला ॥