Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां: भजन (Teri Bhakti Ka Hai Kamal Meri Maa)

तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी माँ,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां ॥सब मुझेे पूछते हैं क्यों मैं इतना मुस्कुराऊं,
मेरी मां का है यह प्यार जितना चाहूं बढ़के पाऊं,
सदा दुख से मैं रहूं बेख्याल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति,
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां ॥

तेरी कृपा की जग में कोई हद ही ना दिखे मां,
मुझे हर बुरी नजर से सदा दूर तू रखे मां,
कभी रूठे ना तू बड़ी है दयाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति,
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति ॥
BhaktiBharat Lyrics

मां तुझेसे मांगने की आदत ही छोड़ दी है,
तरसने के लिए तू कभी ना छोड़ती है,
तेरी ममता से हुआ हूं मालामाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति,
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति ॥