Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
तेरा नाम बड़ा है जग में तेरा नाम बड़ा: श्री गणेश भजन (Tera Naam Bada Hai Jag Mein Tera Naam Bada)

हे विघ्न विनाशक जय हो,
शुभ मंगल कारक जय हो,
देवों की देव की जय हो,
प्रभु कष्ट निवारक जय हो,
गाते हैं तेरी महिमा वेद पुराण पढ़ा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥शिव-गौरा के तुम प्रिय नंदन,
तीनो लोक करे तेरा वंदन,
मात-पिता के परम पुजारी,
देवन गाये सुयश तिहारी,
बाल काल में तात से तूने युद्ध लड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥
BhaktiBharat Lyrics

तुम करुणाकर आदी-अनंता,
तुम ही सृष्टि सकल सामंता,
सागर शत नित चरण पखारे,
नाथ दसों दिक् दास तुम्हारे,
तेज से तेरे सूर्य चन्द्र और वसुंधरा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥