Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
तीन लोक त्रिपुरारी मेरे कैलाश त्रिशूलधारी: शिव भजन (Teen Lok Tripurari Mere Kailash Trishuldhari)

तीन लोक त्रिपुरारी मेरे कैलाश त्रिशूलधारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी सुन भोले भंडारी ॥
हो शिव शम्भु मेरे भोलेनाथ ये चेला तेरा ना माड़ा सै,
भक्ति में है चूर कड़े भी ये ना हारा सै,
तेरे भक्तो में तेरी शक्ति सै हो कैलाश डमरूधारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी सुन भोले भंडारी ॥
BhaktiBharat Lyrics

सलूट सै उन भाईयो को जो सीना ताने बॉर्डर पे,
ना देखे कभी और ना डरे आर्डर सै,
थोड़ा ध्यान राखिये भाईआ का जिसने हिम्मत ना हारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी सुन भोले भंडारी ॥