Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
श्री राम की सेवा में रहे, देखो आठों याम: भजन (Shree Ram Ki Seva Mein Rahe Dekho Aatho Yaam)

श्री राम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥श्री राम का प्यारा है,
ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे,
सियाराम उचारा,
सेवक है ये अनोखा,
जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥

सागर को लांघना हो या,
लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो या,
लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें,
जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥

श्री राम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥