Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
श्री बागेश्वर धाम की, जय बोलो - भजन (Shree Bageshwar Dham Ki Jay Bolo)

जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की,
जय बोलो,
हनुमान जी महाराज,
श्री बालाजी सरकार,
धीरेन्द्र जी के हाथों,
करते सबका उद्धार,
देव भूमि सा लगे,
ये दिव्य दरबार,
जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर सरकार की,
जय बोलो ॥द्वापर सत युग में स्वयं,
भगवान ने बचाया,
कलयुग मे भार भक्तों का,
हनुमान ने उठाया,
धीरेन्द्र जी को संकट मोचन,
संकट मोचन ने बनाया,
जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर सरकार की,
जय बोलो ॥

नामुमकिन मुमकिन हो जाये,
कृपावंत बागेश्वर,
भागे रोग दोष बाधा,
फटकारे जब बागेश्वर,
रहे सनातन अजर अमर,
हुंकार भरे बगेश्वर,
जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर सरकार की,
जय बोलो ॥

जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की,
जय बोलो,
हनुमान जी महाराज,
श्री बालाजी सरकार,
धीरेन्द्र जी के हाथों,
करते सबका उद्धार,
देव भूमि सा लगे,
ये दिव्य दरबार,
जय बोलो जय बोलो,
जय बोलो,
श्री बागेश्वर सरकार की,
जय बोलो ॥