Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज: भजन (Sar Par Rakh Do Haath Mere Mahakal Maharaj)

शंभू शंभू नाम तेरा जब लेता हूं,
इक पल में ही सारी सदियां जीता हूं,
जहर दिया है दुनियां वालों ने हरदम,
लेकिन मैं शिव नाम का अमृत पीता हूँ,
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥
शंभू बिना जग सूना लागे,
आस मिलन की मन में जागे,
चाहे जितना रोकूं इसको,
पागल मन उज्जैन ही भागे,
मुझे बुला लो पास,
मेरे महाकाल महाराज,
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥

छोड़ जगत को तुमको चाहूं,
हर दम तेरे लाड़ लड़ाऊं,
तुमको पाने की खातिर मैं,
पूरी दुनिया से लड़ जाऊं,
रहना मेरे साथ मेरे महाकाल महाराज,
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥
BhaktiBharat Lyrics

मेरा पहला इश्क तुम्ही हों,
आँखो का हर अश्क तुम्ही हों,
मेरी हर इक बात तुम्ही हों,
यादों की बारात तुम्ही हों,
जीवन की सुखी बगिया में,
करूणा की बरसात तुम्हीं हो,
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥