Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
सदा झोलियां भरते दे वरदान जी: भजन (Sada Jholiyan Bharte De Vardaan Ji)

सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी ॥अन्न देते और धन देते,
भक्तों के संकट हर लेते,
सुख देते और दुख लेते,
निर्बल में शक्ति भर देते,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी ॥

पूर्णिमा को लगे भंडारा,
सवामणी भी लाते हैं,
शनि मंगल को आ के संगत,
चोला इन्हें चढ़ाते हैं,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी ॥

सो मर्जो की एक दवा,
पीपल वाले हनुमान है,
इन की दया से हो जाते हैं,
सिद्धि सभी के काम है,
‘ओम सेन’ यह पीठ बड़ी बलवान जी,
‘अजीत अरोड़ा’ भी गाये गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी ॥

सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी ॥