सब तेरे है संतान,
बजरंगबली हनुमान ॥तेरे जैसा और ना दूजा,
करते है प्रभु तेरी पूजा,
तुम हो कृपा निधान,
तुम हो कृपा निधान,
बजरंगबली हनुमान ॥
तेरी शरण में जो भी आता,
दया कृपा धन दौलत पाता,
भक्त करे गुणगान,
भक्त करे गुणगान,
बजरंगबली हनुमान ॥
राम भक्त सबके रखवाले,
पवनपुत्र तुम बहुत निराले,
विनती सुनो भगवान,
विनती सुनो भगवान,
बजरंगबली हनुमान ॥
सब तेरे है संतान,
बजरंगबली हनुमान ॥