Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
ओ मैया पास मेरे रहना, दूर जाना नहीं: भजन (O Maiya Pass Mere Rahna Door Jana Nahi)

ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं ॥भक्ति ना जानू,
जानू ना पूजा,
इतना ही जानू तुम बिन,
कोई नहीं दूजा,
ओ मैया ढीली ना पड़े,
तेरी ममता की डोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं ॥

तेरी ही आस मैया,
तेरा ही भरोसा,
दे दे वरदान मुझको,
तू चाहे जैसा,
मैया मर्जी तेरी जैसी,
नहीं मेरा कोई जोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं ॥

कश्ती हमारी मैया,
तेरे ही हवाले,
इसको किनारे मैया,
तू ही तो लगा दे,
ओ मैया अहसान तेरा,
होगा मुझपे बड़ा,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं ॥

ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं ॥


|
|
|
|