Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मुझपे कृपा करो मेरे, माँ अंजनी के लाला: भजन (Mujh Pe Kripa Karo Mere Maa Anjani Ke Lala)

मुझपे कृपा करो मेरे,
माँ अंजनी के लाला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला ॥खुद राम भक्त कहलाए,
संजीवनी बूटी लाए,
माता सीता का पता लगाकर,
सारे फ़र्ज़ निभाए,
अब मेरी बारी बाला,
भक्तो में नाम हो आला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला ॥

मैं जानू महिमा तुम्हारी,
तुम अजर अमर अविनाशी,
रखते हो लाज सभी की,
श्री राम के तुम हो पुजारी,
रखो सोनी को शरण में बाला,
बने श्याम भक्त मतवाला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला ॥

मुझपे कृपा करो मेरे,
माँ अंजनी के लाला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला,
भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला ॥