Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मेरी बिगड़ी बना दे ओ देवा: श्री गणेश भजन (Meri Bigdi Bana De O Deva)

सबसे पहले तेरा वंदन करने आई उमानन्द करदे पूरी मुरादे ओ देवा,
सिद्ध करदे तू काज हे गणो के महाराज मेरी बिगड़ी बना दे ओ देवा ॥
पूजा तेरी सब से पहले देवा जो करता है,
तू उसके सब विघ्न विनाश के मंगल कर देता है,
मनो कामना पुराण करे भंडारे भरता है,
अपनी शरण में लेले चरणों में जगह देदे मुझे अपना बना ले देवा,
सिद्ध करदे तू काज हे गणो के महाराज मेरी बिगड़ी बना दे ओ देवा ॥
BhaktiBharat Lyrics

जिसने श्रद्धा भाव से देवा तुझको नित ध्या है,
तेरी किरपा से उसकी जीवन में सब सुख आया है,
सुमिरन तेरा हे गणनायक यह भगता लाया है,
देदे अपना सहारा मिल जाए किनारा भव पार लगा दे नाइयाँ,
सिद्ध करदे तू काज हे गणो के महाराज मेरी बिगड़ी बना दे ओ देवा ॥