Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद: भजन (Meri Balaji Sunenge Fariyad)

मेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
अब होगी नैया पार,
अब बनेंगे सारे काम,
अब मौज बहारें साल,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
मेरी बालाजी सुनेगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे ॥
पार लगावे सबको बाबा,
बाब सबके भाग्य विधाता,
अब कृपा दृष्टि साथ,
अब है चरणों की आस,
श्री राम दुलारे साथ,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
मेरी बालाजी सुनेगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे ॥

आस है हमको बाबा तेरी,
श्री राम के प्यारे सुनलो मेरी,
सुनो ‘सचिन’ की ये अरदास,
मेरी पूरी करदो आस,
तुम भक्तों के हर दम साथ,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
मेरी बालाजी सुनेगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे ॥

मेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
अब होगी नैया पार,
अब बनेंगे सारे काम,
अब मौज बहारें साल,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,
मेरी बालाजी सुनेगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे ॥