Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मेरे बिगड़े बना दो काज़: श्री गणेश भजन (Mere Bigde Bana Do Kaaj)

नज़रें कर्म से तेरी,
मेरी जिंदगी सँवर गई,
ख़ाली थी झोली मेरी दाता,
जो पल में भर गई llमेरे बिगड़े बना दो काज़,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
अब रख लेना मेरी लाज़,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥

तुम बुद्धि के दाता हो,
सारे जग के विधाता हो,
हो देवों के सरताज,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥

मुझे तूने सँवारा है,
दिया मुझको सहारा है,
मैं दर पे खड़ा हूँ आज,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥

माँ गौरां के प्यारे हो,
और शिव के दुलारे हो,
मेरे पूर्ण करो सब काज़,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥
BhaktiBharat Lyrics

तेरे दर पे हम आएँगे,
और झूम के गाएँगे,
अभिषेक बिनती करता है आज,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज,
मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥