Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मेरा श्याम खाटू वाला: श्री कृष्ण भजन (Mera Shyam Khatu Wala)

नैया चला रहा है मेरा श्याम खाटू वाला,
मुझको बचा रहा है मेरा श्याम खाटू वाला ॥कब का मैं डूब जाता,
तू हाथ ना लगाता,
तेरी कृपा ना होती,
तो तैर भी ना पाता,
तो तैर भी ना पाता,
साहिल पे ला रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला,
नैया चला रहा है ॥

कई बार मन में आया,
सब मैं ही कर रहा हूं,
सच है तेरे करम से,
दिन रात बढ़ रहा हूं ,
दिन रात बढ़ रहा हूं,
मुझको बड़ा रहा है,
मेरा श्याम खाटू वाला,
नैया चल रहा है ॥
BhaktiBharat Lyrics

पतवार थाम करके,
जिंदगी मेरी बचाई,
वरना लिखी थी ,
विक्की के भाग्य में तबाही,
जीवन सजा रहा है ,
मेरा श्याम खाटू वाला,
नैया चल रहा है ॥