Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मन भजले पवनसुत नाम, प्रभु श्री राम जी आएंगे: भजन (Man Bhaj Le Pawansut Naam Prabhu Shri Ram Ji Aayenge)

मन भजले पवनसुत नाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,
तेरा बिगड़ा बनाने हर काम,
तेरा बिगड़ा बनाने हर काम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,
मन भजले पवन सूत नाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे ॥स्वामी की भक्ति होती है कैसी,
हनुमत ने जग को दिखाया,
मन को मंदिर सुहाना,
राम को उसमे बिठाया,
तेरी भक्ति बड़ी निष्काम,
तेरी भक्ति बड़ी निष्काम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,
मन भजले पवन सूत नाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे ॥

भक्ति बिना जो सुना पड़ा है,
उस घर में दीपक जला ले,
मालिक की किरपा तुझपे रहेगी,
रूठे प्रभु को मना ले,
जाए जीवन की बीती शाम,
जाए जीवन की बीती शाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,
मन भजले पवन सूत नाम,