Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
मैं हर पल गाता जाऊं, ओम नम शिवाय - भजन (Main Harpal Gata Jaun Om Namah Shivay)

ओम नम शिवाय,
ओम नम शिवाय,
मैं हर पल गाता जाऊं,
तेरी भक्ति में खो जाऊं,
सुबह शाम मैं नाम को तेरे,
भोले ध्याता जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं ॥तेरे जैसा कोई नहीं है,
इस जग में हितकारी,
तेरी महिमा सबसे प्यारी,
गाए दुनिया सारी,
मैं नादान हूं दास तुम्हारा,
क्या महिमा मैं गाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं ॥

देवों के तुम देव प्रभू जी,
तुम्हीं हो त्रिपुरारी,
करें आरती तेरी निशदिन,
हे भोले भंडारी,
दो वरदान प्रभू,
इस ‘शिव’ को,
गुण मैं तेरे गाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं ॥

ओम नम शिवाय,
ओम नम शिवाय,
मैं हर पल गाता जाऊं,
तेरी भक्ति में खो जाऊं,
सुबह शाम मैं नाम को तेरे,
भोले ध्याता जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं,
तेरी भक्ति मे खो जाऊं ॥