Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे: भजन (Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,
सुबह सुबह की बालाजी,
मेरी राम राम लेले ॥

सुबह सुबह की राम राम ये,
जीवन संवार देती है,
एक नजर प्रभु राम जी की,
भव से उतार देती है,
नैया मेरी बाबा राम हवाले तू करदे,
सुबह सुबह की बालाजी,
मेरी राम राम लेले ॥

राम नाम का प्याला पीके,
धन्य तुम्हारे भाग हुए,
साथ में लेलो हमको भी,
अब हम तो हैं लाचार हुए,
मेरे दिल के कागज पर तू राम नाम लिखदे,
सुबह सुबह की बालाजी,
मेरी राम राम लेले ॥

राम राम के जप ने तुमको,
बना दिया मस्ताना है,
राम को मेरी अर्जी दे,
कहे ‘कुर्मी अमन’ दिवाना है,
‘कैलाश’ तेरा दीवाना है,
‘केशव शर्मा’ को चरणों में राम के तू करदे,
सुबह सुबह की बालाजी,
मेरी राम राम लेले ॥

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,
सुबह सुबह की बालाजी,
मेरी राम राम लेले ॥