Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
लो राम लाल हम आ गए: भजन (Lo Ram Lalla Hum Aa Gaye)

लो राम लाल हम आ गए,
मंदिर भी वही बना गए,
जो काम न कोई कर सका मोदी योगी करवा गए ॥साढ़े पांच सौ साल तक बन न पाया मंदिर,
पिछले सत्तर सालों से प्रभु रहे टेंट के अंदर,
ये महापुरुष अवतारी हैं वनवास प्रभु का मिटा गए,
जो काम न कोई कर सका मोदी योगी करवा गए ॥

सिया खोज मे जैसे हनुमत कर गए सागर को पार,
मुक्त किये रघुनन्दन मोदी है कोई अवतार,
हनुमान के जैसे दुर्लभ कितने चमत्कार दिखला गए,
जो काम न कोई कर सका मोदी योगी करवा गए ॥

चंद्रलोक से ज्यादा सुंदर सजी अयोध्या खास ये,
22 जनवरी सन 24 का याद रखो इतिहास ये,
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन मोदी करा गए,
जो काम ना कोई कर सका मोदी योगी करवा गए ॥