Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
कृष्ण जिनका नाम है - भजन (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai Bhajan)

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
यशोदा जिनकी मैया है,
नंद जी बापैया है,
ऐसे श्री गोपाल को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है...॥

लूट-लूट दधि माखन खायो,
ग्वाल-बाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीला-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है...॥

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है...॥

ध्रुपद सुता की लाज बचायो,
गजेन्द्र-गज को फ़ंद छुड़ायो,
ऐसे किरपा-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है...॥

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।


|
|
|
|
|
|
|
|