Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
जो गुरु का हो वचन वही राह चलेंगे - भजन (Jo Guru Ka Ho Vachan Vahi Rah Chalenge)

जो गुरु का हो वचन, वही राह चलेंगे।
जो पथ में अगर शूल चुभे, शूल सहेंगे ॥करते ना कृपा आप तो, होते ना हम कहीं के।
फिर हरता कौन मेरे, दुख-दर्द जिन्दगी के ॥
हम जिन्दगी को अपने, तेरे नाम करेंगे।
जो गुरु का ...

आयेंगे हँसायेंगे, मनायेंगे आप ही को।
साँसें हैं मेरी जबतक, चाहेंगे आप ही को ॥
हम आपके लिए ही, हरि नाम जपेंगे।
जो गुरु का ...

हों सामने मरण में, गुरु प्रार्थना करेंगे।
हों आप साथ में तो, भव सिन्धु से तरेंगे ॥
गुरुदेव के ही संग में, श्रीकान्त से मिलेंगे।
जो गुरू का ..