Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा: भजन (Jai Mata Di Gaye Ja Maiya Ko Manaye Ja)

जय माता दी गाये जा,
मैया को मनाये जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा ॥
जिसने माता का है नाम लिया,
पल में माँ ने उसका काम किया,
कभी भी उसकी नैया ना डूबी,
जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया का बन जा दास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा ॥

जब भी कोई संकट आ जाए,
जब भी तेरा मन ये घबराए,
रखना भरोसा माता रानी पर,
बाल ना बांका तेरा हो पाए,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
ना होना कभी निराश तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा ॥

बड़ी ही ममतामई मेरी मैया,
रखती भक्तों पर अपनी छैया,
‘सौरभ मधुकर’ चरण पकड़ ले तू,
ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया से कह दे आज तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा ॥

जय माता दी गाये जा,
मैया को मनाये जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा ॥