Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
जय गणेश गौरी नंदन:भजन ( Jai Ganesh Gauri Nandan)

जय गणेश गौरी नंदन दीन के दयाला,
भक्तों के अंतर में कीजिए उजाला,
जय गणेश गौरी नंदन ॥
देवन के नायक विनायक वर दाता,
सदा रखियो स्वामी भक्तों से नाता,
धूप बाती करते हैं जपते हैं माला,
मुक्ति ज्ञान दे के प्रभु तोड़ो भव ताला,
जय गणेश गौरी नंदन ॥
BhaktiBharat Lyrics

दर्शन की आस करें जग के नर नारी,
आओ श्री गणेश करो मूषक असवारी,
प्रसन्न हो कृपाला जय जय ह्रदय विशाला,
भक्तों के अंतर में कीजिए उजाला,
जय गणेश गौरी नंदन ॥