Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए: शिव भजन (Hum To Tere Darbar Ke Darbari Ho Gaye)

हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए ॥ये कीर्तन और तेरे भजन से हम थे बेगाने,
अब तो तुम्हारे चरणों के भोले है दीवाने,
दर्शन दो एक बार हम दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए ॥

हैं भोले हम बालक तुम्हारे भूल ना जाना,
भव सागर से सबकी नैया आकर पार लगाना,
कर देना भवपार हम दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए ॥
BhaktiBharat Lyrics

ये ‘शर्मा’ अब तेरी शरण में आके पड़ा है,
जांगण राजकुमार भी भोले कबसे द्वार खड़ा है,
हे दानी दातार हम दरबारी हो गए ,
भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए ॥