Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
हे लाडली सुध लीजे हमारी: श्री कृष्ण भजन (Hey Ladli Sudh Lije Hamari)

हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मो पे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हो कृपा बरसाने वाली मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी मेरी श्यामा प्यारी llतेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जु तेरा,
क्षमा करो जो भई चूक भारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी ll

मैं हूँ अधम मुझको न बिसारो,
मेरी भी श्यामा विगड़ी सँवारो,
तारो या मारो मर्ज़ी तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी ll

दीनों की श्यामा, रखवार तुम हो,
मेरे जीवन की आधार तुम हो,
लाखों की तुमने विगड़ी सँवारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी ll
BhaktiBharat Lyrics

श्याम जु इतना उपकार कर दो,
अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो,
चित्र वचित्र तेरे दर के भिखारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हो कृपा बरसाने वाली मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी मेरी श्यामा प्यारी ll