Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन: भजन (Hey Ganpati Hey Ganraj Aapka Abhinandan)

हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,
मेरे घर में पधारे आज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥गजवदन विनायक देवा,
सुर नर मुनि करते सेवा,
सुर नर मुनि करते सेवा,
रखते भक्तो की लाज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥

पहले पूजा करूँ तुम्हारी,
सह परिवार हूँ मैं आभारी,
सह परिवार हूँ मैं आभारी,
मेरे बिगड़े बनाना काज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥

रिद्धि सिद्धि के दाता,
‘महावीर’ तेरे गुण गाता,
‘महावीर’ तेरे गुण गाता,
रज चरणों की दो महाराज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥

हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,
मेरे घर में पधारे आज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥