Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी: श्री गणेश भजन (Har Kasht Karo Dur Hamare Ganesh Ji)

गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
रिद्धि भी है सीधी भी है भुधि तुम्हारे पास,
दुनिया के हर विकारो की शुद्धि तुम्हारे पास,
मन से हर एक माया को मारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥

महिमा ये तुम्हारी जानता संसार समूचा,
ना अगरनी न सारेस्ट है तुमसे कोई दूजा,
सारे जगत में सबसे हो न्यारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
BhaktiBharat Lyrics

तिरगुन गुनी आप है गालो के ईश तुम,
है ज्ञान के प्रदाता प्रभु गुण के ईश तुम,
हर ज्ञान निरंजन हमें तारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥