Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
फ़रियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना: भजन (Fariyad Meri Sun Ke Hanuman Chale Aana)

फ़रियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना,
मैं ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को तुम बनानां,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम ॥
तुमको समझ के अपनी फ़रियाद सुनाता हूँ,
मैं सुबह शाम मन में तेरा ध्यान लगाता हूँ,
क्या भूल गए मुझको मेरे राम हनुमान,
लेता हूँ नाम तेरा चले आओ हनुमान,
चले आओ हनुमान,
चले आओ हनुमान,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम ॥

तुझ बिन न कोई मेरा हनुमान सहारा,
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही है वारा,
क्या यूँ ही तड़पना है हनुमान तू बता,
क्या मेरी इस खता की सजा तो है तू बता,
सजा तो है तू बता,
सजा तो है तू बता,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम ॥
BhaktiBharat Lyrics

आँखों में भरे आंसू तुम तरस तो खाओ,
क्या दोष हुआ मुझसे मुझको तो बताओ,
अब मेहर करो सुनकर बाबा मेरे हनुमान,
बिगड़ी तुम्ही बनाना मेरे राम हनुमान,
मेरे राम हनुमान,
मेरे राम हनुमान,
राम राम बोलो जय सियाराम,
राम राम बोलो जय सियाराम ॥