Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
चित चरणों में बाबा के लगा ले: श्री हनुमान भजन (Chit Charno Mein Baba Ke Laga Le)

चित चरणों में बाबा के लगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे,
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे ॥कथा कीर्तन होता यहाँ श्री राम का,
दर्शन होता वाहा वीर हनुमान का,
राम नाम की तू ज्योत जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे,
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे ॥

दिल में वसा ले मेहंदीपुर वाले को,
राम जी के प्यारे को अंजनी दुलारे को,
सिया राम जी की जय जय बुला ले नसीब तेरे जाग जायेगे,
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे ॥

राम जी के जिस ने सारे काज सवारे,
भरत जैसा भाई इन्हें राम जी पुकारे,
अपने बिगड़े तू काम बना ले नसीब तेरे जाग जायेगे,
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे ॥
BhaktiBharat Lyrics

भक्ति शक्ति के दाता वीर हनुमान की,
बल बुद्धि के दाता वीर हनुमान जी,
शीश चरणों में इनके झुका ले,नसीब तेरे जाग जायेगे,
सोये अपने नसीब जगा ले नसीब तेरे जाग जायेगे ॥