Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है - भजन (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छायी सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,
काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

शिव पारवती की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


|
|
|
|
|