Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
भोले आप की कृपा से, सब काम हो रहा है: शिव भजन (Bhole Aapki Kirpa Se Sab Kaam Ho Raha Hai)

मेरे भोले की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है भोले बाबा,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥जीवन के मेरे हर दुःख,
मिटते ही जा रहे है,
जिस राह में थे कांटे,
वहां फूल खिल रहे है,
तेरी दया से अब तो,
हर काम बन रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥

तेरा हाथ हो जो हम पर,
फिर क्या मुझे कमी है,
मेरी सांसो को नहीं अब,
कोई और आरजू है,
तेरा प्यार जो मिला अब,
राहत सा आ रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥
BhaktiBharat Lyrics

तुम तो जगत के स्वामी,
तुम को ना पार पाऊं,
तुमसे की है मोहब्बत,
तुम बिन कहाँ मैं जाऊं,
तेरी भक्ति में मेरा मन,
निर्मल हो रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥