Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,
भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,
बम बम भोले बोल ॥भोले नाथ को जिसने ध्याया उसपर कष्ट ज़रा ना आया,
भोले नाथ की पूजा करके दीन दुखी ने कष्ट मिटाया,
भोले नाथ की कृपा का न जग पर कोई मोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥

भोले नाथ बाबा बर्फानी दिलों की जाने आप ज्ञानी,
गले में नाग हाथ में डमरू भोले नाथ की ख़ास निशानी,
जग से पाप मिटाने खातिर ले नेत्र तीसरा खोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥
BhaktiBharat Lyrics

सुख मलसियां वाला कहता ॐ ॐ जब कान में पड़ता,
भक्तों को चढ़ जाती मस्ती रहमत की बारिश सब पे होती,
चिमटा बाजे, डमरू बाजे साथ में बाजे ढोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥