Your Cart

Your cart is empty.
  1. Home
  2. > Bhajan
आया मेला मैया का:भजन (Aaya Mela Maiya Ka)

भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का,
मेला मैया का आया रेला मैया का,
भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का ॥
जयकारा अम्बे मैया का जब कोई दिल से बोले,
कभी ना छोड़े जगदम्बे भण्डारे अपने खोले,
भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का ॥

दाती की कृपा बिन कोई कैसे दर पे जाये,
जाता है दरबार वही जगदम्बे जिसे बुलाये,
भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का ॥

नाम भवानी का जो लेता सब संकट टल जाते,
तन मन वाणी पावन होवे गुण मैया का गाते,
भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का ॥
BhaktiBharat Lyrics

मन चाहा वर पालो होके मैया के अनुरागी,
भर मस्ती में होके मगन गुण गावे भूलन त्यागी,
भक्तो जय माता दी बोलो आया मेला मैया का ॥